नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोजगार मेले में 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किये।
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सभी को धनतेरस के पावन अवसर पर बधाई देता हूँ। इसके अलावा मैं यह भी कहना चाहूँगा कि यह दिवाली बहुत खास होने वाली है। यह इसलिए भी खास होगी क्योंकि 500 साल के लंबे इंतजार के बाद प्रभु रामलला के भव्य अयोध्या मंदिर में विराजमान होने के पश्चात यह पहली दिवाली है।
पीएम मोदी ने कहा कि देश के लाखों युवाओं को भारत सरकार में परमानेंट सरकारी नौकरी देने का सिलसिला लगातार जारी है। भाजपा और NDA शासित राज्यों में भी लाखों युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। अभी हरियाणा में तो नई सरकार का गठन होते ही 26 हजार युवाओं को नौकरी का उपहार मिला है।
इन दिनों हरियाणा राज्य में उत्सव का माहौल है।
51,000 युवाओं को रोजगार मेले में दिए नियुक्ति पत्र
पीएम मोदी आगे बोलै कि आज इस महत्वपूर्ण अवसर पर हमें इस रोजगार मेले में 51,000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है। मैं इसके लिए सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देता हूं। इसके अतिरिक्त , यह भी उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नई सरकार ने लगभग 26,000 युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करके एक अनुकरणीय शुरुआत किया है।
देश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले, ये हमारा कमिटमेंट है। सरकार की नीतियों और निर्णयों का भी रोजगार सृजन पर सीधा प्रभाव होता है। आज एक्सप्रेस वे, हाइवे, रोड, रेल, पोर्ट, एयरपोर्ट, फाइबर लाइन बिछाने का काम, नए-नए उद्योगों का विस्तार, देश के कोने-कोने में हो रहा है।