जुलूस में देश विरोधी नारे लगाने पर आसपा नेता समेत 60 पर मुकदमा दर्ज

yati-narsinghanand

मेरठ, संवाददाता : आजाद समाज पार्टी के नेता अनस चौधरी समेत 60 लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अनस ने डासना देवी मंदिर के महंत व जूना अखाड़े के महामंडेलश्वर यति नरसिंहानंद के पैगंबर साहब को लेकर एक बयान दिया था जिसके विरोध में मेरठ में जुलूस निकाला गया था। जुलूस के दौरान देशविरोधी और धार्मिक भावना भड़काने के नारे लगाए गए थे।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दारोगा रजत कुमार की तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की पुलिस पहचान कर चुकी है। अनस ने असदुद्दीन ओवैसी की एआइएमआइएम पार्टी से मेयर का चुनाव लड़ा था। डेढ़ माह पूर्व अनस ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। वहीं, मुंडाली में लापरवाही बरतने के आरोप में दारोगा विजय पाल सिंह और सिपाही कन्हैया लाल को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World Animals With Blood in Blue, Green, and Purple The 5 Earthly Animals With The Longest Lives