देवानंद ने किया रिजेक्ट Amitabh की फिल्म में गाना हुआ सुपरहिट

KAHIKE-PAN

नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : अमिताभ बच्चन की मूवी के कई ऐसे गाने हैं जो जबरदस्त हिट हैं। लेकिन पग घूंघरू बांधे, परदेसिया ये सच है पिया, रिमझिम गिरे सावन उनके कुछ पॉपुलर गाने हैं। वहीं उनकी फिल्म डॉन का एक पॉपुलर गीत है ‘खाइके पान बनारसवाला’ जिसे क्लासिक गाने का दर्जा दिया गया है।

डॉन का असली गाना नहीं था ‘खाइके पान बनारसवाला’

ये वह गाना हैं जिनके बजते ही पैर अपने आप थिरकने लगते हैं।मूवी रिलीज के बाद गाना काफी समय तक चार्टबीट पर बना रहा। इसके अलावा डॉन के फेमस गाने ‘मैं हूं डॉन’, ‘ये है बंबई नगरिया’, ‘जिसका मुझे था इंतजार’ को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला। लेकिन ‘खाइके पान बनारस वाला’ गाना इस मूवी के लिए बेहद खास साबित हुआ।

इस गाने की एक और खास बात ये थी कि ‘खाइके पान बनारस वाला’को ना सिर्फ बेहतरीन तरीके से शूट किया गया था बल्कि इसमें अमिताभ बच्चन ने अपने डांस से चार चांद लगाए थे। उस पूरे गेटअप में वो इतने बेहतरीन लग रहे थे जैसे इसी में रच बस गए हों। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये गाना कभी भी बिग बी के लिए बनाया ही नहीं गया था। क्या है ये पूरा प्रकरण , आइए जानते हैं।

जीनत अमान ने शेयर किया फिल्म का किस्सा
जीनत अमान ने विगत ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि ये गाना देव आनंद की फिल्म के लिए लिखा गया था। उन्होंने लिखा, “खइके पान बनारसवाला’ को ‘डॉन’ में शामिल नहीं किया जाना था। इस गाने को देव आनंद की फिल्म ‘बनारसी बाबू’ के लिए बनाया गया था, लेकिन उन्होंने इसे तुच्छ बताकर खारिज कर दिया गया था। उन्होंने खाइके शब्द से दिक्कत थी। इस बीच निर्देशक चंद्रा बरोट ने अमिताभ बच्चन स्टारर अपनी एक्शन-थ्रिलर ‘डॉन’ की शूटिंग पूरी कर ली थी। निर्देशक को यह एहसास हुआ कि एक्शन-थ्रिलर मूवी में इंटरवल के बाद कुछ हल्के-फुल्के पलों की जरूरत है।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World