Pak : धमाके के बाद पाकिस्तानी वायुसेना अलर्ट, फाइटर जेट्स कर रहे गश्त

pakistan-news

इस्लामाबाद ,एजेंसी : दिल्ली धमाके के बाद पाकिस्तान ने घबराहट में राजस्थान से लगी सीमा पर वायु सेना की पेट्रोलिंग शुरू करा दी। उसकी तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने एक इमरजेंसी बैठक की। पीएम शहबाज शरीफ भी NSA और DG ISI के साथ देर रात तक बैठकें करते रहे।

वहीं ब्रिटेन के विदेश मंत्रालय (FCDO) ने धमाके के बाद भारत के कुछ इलाकों में यात्रा न करने की एडवाइजरी जारी की है। ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि उसके नागरिक भारत-पाकिस्तान सीमा से 10 किलोमीटर के भीतर, जम्मू-कश्मीर और मणिपुर राज्य में यात्रा न करें।

आज दिल्ली में हुए धमाके में 11 लोगों की मौत की खबर आई थी, लेकिन घटना के 3 घंटे बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 8 मौतें हुई हैं। इसके बाद अस्पताल से जारी सूची में 9 मौतों की जानकारी दी गई।

अमेरिका और फ्रांस ने भी चेतावनी जारी की

अमेरिकी दूतावास ने भी अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे लाल किले के आसपास और पर्यटकों की भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचें और हर समय सतर्क रहें।

उधर फ्रांसीसी दूतावास ने कहा कि धमाका 10 नवंबर की शाम करीब 7 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ। फिलहाल धमाके की वजह और मृतकों की संख्या स्पष्ट नहीं है।

फ्रांसीसी दूतावास ने दिल्ली में मौजूद अपने नागरिकों को सतर्क रहने, भीड़भाड़ वाले इलाके और घटना स्थल से दूर रहने की सलाह दी है। साथ ही फ्रांसीसी यात्रियों से ‘फिल द आरियान’ पोर्टल पर पंजीकरण कराने को कहा गया है, ताकि इमरजेंसी कंडीशन में उनसे संपर्क किया जा सके।

मिस्र और ईरान ने घायलों के लिए संवेदना जाहिर की

ईरान के दूतावास ने दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट पर शोक जाहिर किया है। दूतावास ने अपने आधिकारिक बयान में कहा-

ईरान का दूतावास दिल्ली धमाके में मारे गए और घायल हुए भारतीय नागरिकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है। हम भारत सरकार और भारतीय जनता के साथ इस दुख की घड़ी में खड़े हैं।

वहीं, मिस्र के दूतावास ने कहा कि अपनी जनता और सरकार की ओर से हम लाल किले के पास हुए विस्फोट से प्रभावित परिवारों और प्रियजनों के लिए अपनी गहरी संवेदना जाहिर करते हैं। हमारी प्रार्थनाएं पीड़ितों के साथ हैं और हम सभी घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हैं।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, यह आतंकी हमला हो सकता

न्यूज एजेंसी IANS ने दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया, कार ब्लास्ट की प्रारंभिक जांच में इसे एक आतंकी हमला माना जा रहा है। यह हाई इंटेसिटी एक्सप्लोसिव फरीदाबाद में सोमवार दोपहर पकड़े गए एक मॉड्यूल से जुड़ा हो सकता है। इसमें विस्फोटक पदार्थों और रासायनिक तत्वों का मिश्रण इस्तेमाल किया गया।

सुरक्षा एजेंसियां डॉ मुझम्मिल और डॉ आदिल से पूछताछ कर रही हैं। माना जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी के बाद यह धमाका जल्दबाजी में अंजाम दिया गया।

गृह मंत्री अमित शाह ने बताया था कि एक i-20 कार के पिछले हिस्से में धमाका हुआ है।’ पुलिस सूत्रों के मुताबिक कार हरियाणा के गुरुग्राम में सलमान के नाम पर रजिस्टर्ड थी।

पुलिस ने सलमान को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। सलमान ने इसे पुलवामा के तारिक को बेची थी। दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि ब्लास्ट फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुआ।

शाह अस्पताल और घटनास्थल पहुंचे

घटना के बाद शाह LNJP अस्पताल पहुंचे थे। इधर, पुलिस ने इलाके को घेर लिया है। फॉरेंसिक टीम पहुंच गई। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। NIA और NSG को भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है।

इससे पहले PM मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से बात करके घटना की जानकारी ली थी। धमाके के बाद दिल्ली समेत मुंबई, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World