नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में अपनी एक्स वाइफ धनश्री वर्मा से तलाक के बार में बात की। उन्होंने बताया कि तलाक से पहले महीनों तक वे एक-दूसरे के संपर्क में नहीं थे और उनकी बातचीत सिर्फ कानूनी कार्यवाही तक ही सीमित थी।
चहल ने बताया कि धनश्री से उनकी आखिरी बातचीत उनके वकीलों के साथ वीडियो कॉल पर हुई थी। उन्होंने बताया कि कुछ समय तक उनकी शादी में कुछ दिक्कते रहीं, लेकिन 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद वे पूरी तरह से अलग हो गए। 35 वर्षीय चहल ने यह खुलासा राज शमनी के यूट्यूब पॉडकास्ट पर किया।
20 मार्च को हुआ तलाक
बता दें कि 20 मार्च 2025 को मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट ने तलाक की अर्जी मंजूर कर ली थी। अपने तलाक पर बात करते हुए चहल ने खुलासा किया कि उनकी शादी को बचाने के लिए रास्ता नहीं था। क्योंकि पहले ही पूरी कोशिश कर ली थी।
2020 हुई थी शादी
याद हो की युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे। जब इस स्पिनर ने धनश्री वर्मा को ऑनलाइन डांस क्लासेस के लिए संपर्क किया। इसके बाद दोनों ने 22 दिसंबर 2020 को गुरुग्राम में एक निजी समारोह में शादी कर ली।