लखनऊ, संवाददाता : केजीएमयू की महिला रेजिडेंट डॉक्टर से यौन शोषण और धर्म परिवर्तन के दबाव के आरोपी डॉक्टर रमीज मलिक पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। गैर जमानती वारंट के बाद भी आरोपी फरार है।
यौन शोषण और धर्म परिवर्तन के आरोपी केजीएमयू के रेजिडेंट डॉक्टर रमीज मलिक के खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। बृहस्पतिवार को रमीज के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किया था। तमाम प्रयासों के बावजूद भी पुलिस आरोपी डॉक्टर का पता नहीं लग पा रही है।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि बृहस्पतिवार को पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया गया था। बयान के साथ ही पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया था। डीसीपी ने बताया कि शुक्रवार को डॉक्टर रमीज के खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है।
रमीज के बारे में जानकारी देने और उसकी गिरफ्तारी में पुलिस की मदद करने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पुलिस की तीन टीमें आरोपी की तलाश में लगी हैं। संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। अभी तक आरोपी रमीज के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है।
उत्तराखंड तक जा चुकी है पुलिस
एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी रमीज भागा हुआ है। उसका मोबाइल फोन भी बंद है। ऐसे में उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो पा रही है। पुलिस ने कुछ दिन पहले रमीज के उत्तराखंड खटीमा स्थित घर पर भी दबिश दी थी, लेकिन वहां रमीज नहीं मिला।
पुलिस ने उसके परिजनों से रमीज के संभावित ठिकानों के बारे में जानकारी हासिल की थी। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि जल्द आरोपी खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।
ये है पूरा मामला
केजीएमयू की एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने कुछ दिन पहले संस्थान में कार्यरत एक अन्य रेजिडेंट डॉक्टर रमीज मलिक पर यौन शोषण और धर्म परिवर्तन का दबाव डालने का आरोप लगाया था। पीड़िता का कहना था कि बीते अगस्त माह में आरोपी रमीज उनके किराये के कमरे पर पहुंचा और शादी का झांसा देते हुए उनका यौन शोषण किया।
पीड़िता का आरोप है कि सितंबर माह में उनको पता चला कि वह गर्भवती हैं। उन्होंने इस बारे में जब रमीज से बातचीत की तो उसने इसको गलत बताते हुए दवा देकर उनका गर्भपात करा दिया था। बाद में पता चला कि रमीज पहले से शादीशुदा है और उसने एक हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर शादी की थी। इसके बाद रमीज ने उन पर भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव डाला और ब्लैकमेल किया। परेशान होकर पीड़िता ने 17 दिसंबर की सुबह दवाओं की ओवरडोज लेकर आत्महत्या का प्रयास भी किया था।
