मेरठ, संवाददाता : खड़ौली गांव में रविवार को धर्मांतरण कराने के आरोप में पकड़े गए पांचों आरोपियों को सोमवार को कंकरखेड़ा पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पूछताछ में निशा ने पुलिस को बताया कि सहारनपुर निवासी पादरी रवि पास्टर से उसकी मुलाकात पांच साल पहले एक शादी समारोह में हुई थी। पुलिस ने रवि पास्टर की गिरफ्तारी के लिए सहारनपुर में दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा।
माधवपुरम निवासी निशा भारद्वाज दो महीने से कंकरखेड़ा के खड़ौली गांव में किराए के मकान में रह रही थी। रविवार को विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री मनोज त्यागी व रंजना वर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए निशा भारद्वाज के घर के बाहर हंगामा किया था।
हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस को मकान के अंदर से ईसाई धर्म के प्रचार-प्रसार की सामग्री बरामद हुई। विहिप कार्यकर्ताओं का आरोप था कि निशा अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण कर रही है। पुलिस ने निशा, छाया, मिथलेश, गुलशन और दीपक को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों के खिलाफ विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई।
निशा के बेटे से हुई है पादरी की बेटी की शादी
पुलिस पूछताछ में निशा ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व सहारनपुर में एक शादी समारोह में गई थी। जहां उसकी मुलाकात सहारनपुर निवासी पादरी रवि पास्टर से हुई थी। रवि ने निशा को ईसाई धर्म के बारे में बताना शुरू किया।
इसके बाद निशा ने ईसाई धर्म अपना लिया। इसी बीच निशा के बेटे सागर व रवि की बेटी करीना भी एक-दूसरे के संपर्क में आ गए। 15 फरवरी 2024 को ईसाई धर्म के आधार पर रवि ने सागर के साथ अपनी बेटी की शादी की।
मुख्य आरोपी के पास दफन कई राज
मुख्य आरोपी रवि पास्टर की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें दबिश दे रही हैं। उसकी गिरफ्तारी के बाद धर्मांतरण के कई राज खुलेंगे। पूर्व में शोभापुर चौकी क्षेत्र के पास धर्मांतरण के मामला प्रकाश में आया था। जिसमें गाजियाबाद, दिल्ली से लेकर विदेश तक धर्मांतरण की फंडिंग का मामला खुला था।
24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं होने पर करेंगे प्रदर्शन
हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही सोमवार को समर्थकों के साथ खड़ौली गांव पहुंचे। कहा कि अगर पुलिस ने आरोपी की 24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं की तो वह थाने पर धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे।
आरोपी रवि की गिरफ्तारी के लिए सहारनपुर में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।- शुचिता सिंह, सीओ दौराला