नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : धर्मेंद्र आज अपने बेटे बॉबी देओल के साथ एंबुलेंस से अपने घर पहुंचे। ऐसा कहा जा रहा है कि अब उनका इलाज घर पर ही ICU बनाकर डॉक्टर की देखरेख में किया जाएगा।
धर्मेंद्र को बुधवार सुबह ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वो अपने बेटे बॉबी देओल के साथ एंबुलेंस से अपने घर पहुंचे। ऐसा कहा जा रहा है कि अब बॉलीवुड के ‘हीमैन’ का इलाज घर पर ही ICU बनाकर डॉक्टर की देखरेख में किया जाएगा। इस बीच, अपने चहेते स्टार की एक झलक पाने के लिए धर्मेंद्र के फैंस उनके घर के बाहर जमा हो गए।
89 साल के सीनियर एक्टर धर्मेंद्र को पिछले कुछ दिनों में कई बार ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच, शोले स्टार अपने घर लौट आए हैं जिसके बाद फैंस राहत की सांस ले रहे हैं।
धर्मेंद्र का फैन हुआ भावुक
धर्मेंद्र को देखने के लिए उनके फैंस उनके घर के बाहर जमा हो गए। उनके एक जबरा फैन का वीडियो सामने आया है जिसमें वो काफी भावुक होते नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में धर्मेंद्र की तस्वीर लगा एक पोस्टर था जिसपर लिखा था- ‘हे भगवान, गेट वेल सून धरम जी’। उन्होंने कहा कि वो शुरुआत से धर्मेंद्र के फैन रहे हैं। उनकी तबीयत की खबर सुनकर वो काफी परेशान हो गए थे लेकिन चूंकि अब एक्टर की हालत स्थिर है तो उन्होंने चैन की सांस ली।
बेटे बॉबी के साथ घर लौटे धर्मेंद्र
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेंद्र को आज सुबह करीब 7.30 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से छुट्टी दी गई। डॉक्टर ने बाद में मीडिया को बताया कि परिवार ने उन्हें घर ले जाने का फैसला किया है जहां उनका आगे का इलाज किया जाएगा।
इसके अलावा, धर्मेंद्र को डिस्चार्ज मिलने के बाद परिवार ने भी पहली बार एक बयान जारी कर उनका हेल्थ अपडेट दिया है। बयान में कहा गया, “धर्मेंद्र को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो घर पर ही आराम और इलाज जारी रखेंगे। हम मीडिया और आम जनता से रीक्वेस्ट करते हैं कि वे आगे कोई भी अटकलबाजी न लगाएं और इस दौरान उनकी और उनके परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें। हम उनके जल्द स्वस्थ होने, अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए सभी के प्यार, प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं। प्लीज उनका सम्मान करें क्योंकि वे आपसे प्यार करते हैं।”
