लखनऊ, शिव सिंह : श्री वरदानी हनुमान जी मन्दिर योगाश्रम, आध्यात्मिक सत्संग सेवा समिति तेलीबाग, लखनऊ के तत्वावधान में रविवार को तेलीबाग के शनिमंदिर चौराहे पर स्थित शगुन स्वीट प्रतिष्ठान में जरूरतमंदों के लिए कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जरूरतमंद लोगों को गर्म कम्बल बांटे गए। कार्यक्रम का आयोजन समिति के मंत्री व संरक्षक राज किशोर सिंह, उपाध्यक्ष जगत सिंह धपोला एवं समिति के सदस्य मोनू जयसवाल अजय सोनी के सौजन्य से किया गया।
मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के अध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त, विपिन यादव बीनू, करुणाशंकर दीक्षित, एम एल त्रिपाठी, प्रशांत तिवारी, सन्तोष राय,रिजवान एवं तेलीबाग व्यापार मण्डल महामंत्री दिनेश चन्द यादव, समाजसेवी पी एन दूबे समेत अन्य समाजसेवीगण शामिल हुए।