रायपुर, आलोक साहू : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में श्रद्धालुओं की भरी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग कई तरह के जुगाड़ लगाकर दिव्य दरबार में पहुंचने की प्रयास किए, लेकिन लाखों की संख्या में भीड़ होने के कारण से सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रखी गई। ऐसे में वीआईपी सीट तक पहुंच पाना मुश्किल रहा।
वहीं एक युवक ने तो सारी हदें ही पार कर दी। युवक खुद को प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी बताकर कार्यक्रम में वालंटियर बन गया। इसके बाद युवक कार्यक्रम में आईएएस का धौंस दिखाने लगा। यह सब उसने कार्यक्रम में सम्मिलित होने और बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के मंच तक पहुंचने के लिए किया था। फर्जी होने की आशंका पर इसकी जांच कराई गई, जिसमें पाया गया कि यह फर्जी है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है मामला
यह प्रकरण गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है। बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के मुख्य आयोजक बसंत अग्रवाल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई। बसंत अग्रवाल ने रिपोर्ट में कहा कि रायपुर स्थित कोटा मैदान में पंडित धीरेंद्र शास्त्री का हनुमान कथा का आयोजन 22 से 27 जनवरी तक किया गया। इस बीच 23 जनवरी को कार्यक्रम स्थल पर एक युवक ने बसंत अग्रवाल से मुलाकात किया । युवक ने खुद का परिचय देते हुए अपना नाम मंजुनाथ आर बताया।
इसके साथ ही उसने ट्रेनी आईएएस अधिकारी होना बताया। उसने अग्रवाल से कहा कि वालंटियर बनकर सेवा करना चहता है। आयोजक ने उसके रुकने की व्यवस्था किया । इसके साथ ही आयोजन में कार्य करने के लिए उसे वालंटियर होने का परिचय पत्र दिया गया।
इसके बाद युवक आयोजन में खुद को वालंटियर कहा करता था, लेकिन इसका पर्दाफाश 24 जनवरी को हुआ। उसने आयोजन के दूसरे दिन यानि 24 जनवरी को कथावाचन के दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री के मंच के सामने पहुंच गया । उसने मंच पर चढ़कर पंडित शास्त्री के पास जाने की कशिश किया, लेकिन ऐसे होने से पहले ही उसे वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। इसके बाद युवक वालंटियर और आईएएस अधिकारी होने का रौब दिखाने लगा।
शक होने पर हुई पूछताछ
काफी बहस के बाद आयोजक समिति मौके पर पहुंचे और प्रकरण शांत कराया गया। इसके बाद युवक के ऊपर शक होने पर उससे पूछताछ की गई। इस दौरान उसने गोल मोल जवाब देना शुरू किया। इससे पता चला कि युवक फर्जी आईएएस बनाकर आया हुआ था।
फर्जी युवक से कड़ाई से पूछताछ करने पर मंजू नाथ आर बताया कि वह कोई अधिकारी नहीं है। उसने यह सब आयोजन सम्मिलित होने के लिए किया था। इसके बाद युवक मौके पर आयोजन स्थल से फरार हो गया। इसके बाद फर्जी युवक के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई। इसके बाद पुलिस ने छानबीन कर उसे गिरफ्तार कर लिया ।