अलीगढ़, संवाददाता : अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल मुरादाबाद में आयोजित तीन दिवसीय कथा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से परिवार सहित आशीर्वाद लेने पहुंचे।
मुरादाबाद में लोहिया परिवार एवं श्रीराम बालाजी धाम नींव करौली आश्रम ट्रस्ट द्वारा इस कथा का आयोजन कराया गया है। जिसमें बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा व्यास हैं। अलीगढ़ के मेयर प्रशांत सिंघल परिवार सहित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात किया। वहां मेयर ने हनुमंत कथा का परिवार सहित श्रवण किया। जिसके बाद व्यास पीठ का पूजन किया।