नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : पिछले सीजन की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2025 में अब तक काफी ख़राब प्रदर्शन रहा है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने 18वें सीजन में अब तक 8 मैच खेले हैं और सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है। 4 अंकों के साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। शु्क्रवार को हैदराबाद की टक्कर 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगी।
चेन्नई ने भी जीते 2 मुकाबले
चेन्नई की हालत अभी हैदराबाद से भी बदतर है। मौजूदा सीजन में CSK ने भी 8 में से सिर्फ 2 मैच ही जीते हैं। 4 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में 10वें नंबर पर है। ऐसे में आज होने वाला मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो वाला है। हारने वाली टीम की प्लेऑफ की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गयी ।
धोनी कर सकते हैं 1 बदलाव
पिछला मैच हार चुकी धोनी की कप्तानी वाली टीम प्लेइंग 11 में एक चेंज कर सकती है। विजय शंकर की जगह टीम में दीपक हुड्डा को मौका मिल सकता है। वह बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी योगदान दे सकते हैं। पिछले मैच में आयुष म्हात्रे ने आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने 15 गेंदों पर 32 रनों की आतिशी पारी खेली थी। शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा ने भी मुंबई के खिलाफ अर्धशतक लगाया था। दोनों की फॉर्म में वापसी चेन्नई के लिए शुभ संकेत है।
सनराइजर्स हैदराबाद अपने पिछले 2 मैच गंवा चुकी है। खास बात यह है कि दोनों ही मैच में मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को पटखनी दी है। ऐसे में पैट कमिंस भी हार की हैट्रिक से बचना चाहेंगे। अहम मैच में ऑरेज आर्मी भी एक बदलाव कर सकती है। मोहम्मद शमी को पिछले मैच में से बाहर किया गया था। चेन्नई के खिलाफ शमी की वापसी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो जयदेव उनादकट का पत्ता अंतिम 11 से कट सकता है।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शेख रशीद, रचिन रवींद्र, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा।