नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : Ranveer Singh Dhurandhar Box Office Collection : रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही। फिल्म को रिलीज हुए 18 दिन हो चुके हैं और अब भी ये खूब नोट कूट रही है। फिल्म ने 18वें दिन की कमाई के साथ इतिहास रच दिया है। इसने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। ‘धुरंधर’ साल 2025 की वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है। इसने ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का रिकॉर्ड तोड़ा है।
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी। इसे रिलीज हुए 18 दिन पूरे हो चुके है। फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह से लेकर अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल समेत सभी की एक्टिंग की खूब तारीफें हो रही हैं।
18वें दिन ‘धुरंधर’ ने की इतनी कमाई
‘धुरंधर’ पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है। अब भी इसकी कमाई की स्पीड स्लो होने का नाम नहीं ले रही। Sacnilk की शुरुआती आंकड़ों के बाद ‘धुरंधर’ ने 18वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ की कमाई की। इससे पहले 17वें दिन और तीसरे रविवार, 22 दिसंबर को 38.5 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके मुकाबले 18वें दिन फिल्म की कमाई आधी तो जरूर हुई है, लेकिन तीसरे सोमवार के हिसाब से ये आंकड़ा काफी अच्छा माना जा रहा है।
‘कांतारा चैप्टर 1’ को दी मात
इसके साथ ही भारत में फिल्म का कलेक्शन 571.75 करोड़ हो गया है। वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ‘धुरंधर’ ने दुनियाभर में 872.25 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर ली है। इसने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में मामले में ‘कांतारा चैप्टर 1’ को पटखनी दे दी है। ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 852 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इसके साथ ही रणवीर सिंह की फिल्म वर्ल्डवाइड 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
अब ‘धुरंधर’ का अगला टारगेट ‘छावा’
भारत में ‘धुरंधर’ 600 करोड़ क्लब तो वर्ल्डवाइड 900 करोड़ क्लब में शामिल होने के लिए तेजी से दौड़ रही है। अगले दो से तीन दिन में फिल्म इन आंकड़ों को भी छू सकती है। ‘धुरंधर’ के टारगेट पर अब विक्की कौशल की ‘छावा’ है। फिल्म का इंडिया में कलेक्शन 600 करोड़ के पार हो जाता है, तो यह ‘छावा’ को मात दे देगी।
