Digital India को मजबूती, ‘संपन्न’ पोर्टल से पेंशन प्रक्रिया और आसान

Jitendra-Singh

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : सरकार ने बुधवार को बताया कि ‘संपन्न’ पेंशन पोर्टल को अब डिजीलॉकर से जोड़ दिया गया है। इस इंटीग्रेशन के बाद पेंशनरों को पेंशन पेमेंट ऑर्डर (ई-पीपीओ), ग्रेच्युटी पेमेंट ऑर्डर और अन्य जरूरी दस्तावेज कभी भी और कहीं से ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेंगे।

दूरसंचार विभाग के पेंशनरों को सीधा लाभ

यह ‘संपन्न’ पेंशन पोर्टल कंट्रोलर जनरल ऑफ कम्युनिकेशन अकाउंट्स के कार्यालय द्वारा विकसित किया गया है। ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम के तहत दूरसंचार विभाग के सभी पेंशनरों को इस सफल इंटीग्रेशन की जानकारी दे दी गई है।

एक क्लिक में मिलेंगे जरूरी दस्तावेज

‘संपन्न’ पोर्टल के यूजर्स प्रत्येक सर्विस कैटेगरी में अपना पीपीओ नंबर दर्ज कर ‘गेट डॉक्यूमेंट’ पर क्लिक कर सकते हैं। इसके बाद सिस्टम अपने आप पेंशन सर्टिफिकेट, ग्रेच्युटी पेमेंट ऑर्डर, कम्यूटेशन पेमेंट ऑर्डर या फॉर्म-16 जैसे दस्तावेज तैयार कर देता है।

डिजीलॉकर में सीधे सेव होंगे रिकॉर्ड

संचार मंत्रालय के अनुसार, इस इंटीग्रेशन से पेंशनर कम्यूटेशन स्वीकृति आदेश और फॉर्म-16 जैसे अहम दस्तावेज सीधे अपने डिजीलॉकर अकाउंट में प्राप्त कर सकेंगे। इससे दस्तावेजों की सुरक्षित डिजिटल स्टोरेज सुनिश्चित होगी।

कागज रहित और आसान प्रक्रिया

सरकार ने बताया कि यह सुविधा स्मार्टफोन या कंप्यूटर के जरिए कभी भी और कहीं भी इस्तेमाल की जा सकती है। इससे कागजी दस्तावेजों की जरूरत खत्म होगी और बैंकिंग, मेडिकल रिइंबर्समेंट जैसे जरूरी कार्य पहले से कहीं ज्यादा आसान हो जाएंगे।

समय और खर्च दोनों की होगी बचत

दिल्ली के प्रधान संचार लेखा नियंत्रक आशीष जोशी ने कहा कि इस पहल से कागजी दस्तावेजों पर निर्भरता खत्म होगी, जिससे दिल्ली-एनसीआर और अन्य क्षेत्रों के पेंशनरों का समय और पैसा दोनों बचेगा।

डिजिटल आत्मनिर्भरता की ओर कदम

उन्होंने कहा कि यह पहल पेंशनरों को डिजिटल रूप से आत्मनिर्भर बनाती है और सरकार के पेपरलेस, डिजिटल गवर्नेंस के लक्ष्य के अनुरूप है।

आधार से लॉगिन कर तुरंत डाउनलोड

पेंशनर इस सेवा का लाभ उठाने के लिए डिजीलॉकर.गव.इन (https://www.digilocker.gov.in/) पर आधार के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं, अपना पीपीओ नंबर लिंक कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेज तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं।

पेंशनर-केंद्रित व्यवस्था की ओर बड़ा बदलाव

29 दिसंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश को समर्पित किया गया ‘संपन्न’ पोर्टल प्रशासन को सिस्टम-केंद्रित से पेंशनर-केंद्रित बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव है। इसके जरिए सेवानिवृत्त कर्मचारियों और उनके परिवारों को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते।

आवेदन से शिकायत निवारण तक पूरी प्रक्रिया डिजिटल

इस पोर्टल के माध्यम से पेंशन की पूरी प्रक्रिया- आवेदन, प्रोसेसिंग, ई-पेंशन पेमेंट ऑर्डर जारी करना, भुगतान, लेखा-जोखा, ऑडिट और शिकायत निवारण- पूरी तरह डिजिटल कर दी गई है।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World