नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : मूवी में होली का सीन्स की खास अहमियत होती है। कईयों बार तो मूवी से ज्यादा होली के गाने पॉपुलर हो जाते हैं और हमेशा के लिए सदाबहार बन जाते है। मूवी में होली सीक्वेंस कहानी को नया मोड़ देने के साथ ही दर्शकों को यादगार अनुभव भी बना देते हैं, क्या आप जानते हैं वो कौन-सी फिल्म थी जिसने सबसे पहले पर्दे पर होली के रंगो को दिखाया था ?
बड़े पर्दे पर होली के त्यौहार का ये ट्रेंड शुरू करने का श्रेय फिल्ममेकर महबूब खान को दिया जाता है। सर्व प्रथम महबूब खान ही अपने फिल्म में होली के सीन को कलरफुल बनाया।
जब ब्लैक एंड व्हाइट का था जमाना
पहली बार जिस फिल्म में होली का सीन दिखाया गया वो थी औरत। जबकि , ये फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट में बनी थी। इस फिल्म में होली का सीन तो दिखाया गया था, लेकिन ब्लैक एंड व्हाइट थी । इसके बाद 50 के दशक में फिल्म आन आई थी। इस मूवी में निम्मी और दिलीप कुमार की जोड़ी थी। इसके साथ नादिरा ने भी आन में अहम रोल अदा किया था।
इस मूवी ने होली के सीन में भरा रंग
आन में होली का गाना था खेलो रंग हमारे संग। इस गाने में निम्मी और दिलीप कुमार ने रंगों के त्योहार को दिखाने के लिए ऐसी शानदार सजीव अदाकारी किया था । खेलो रंग हमारे संग में नाचते- गाते नजर आए थे। ये पहली दफा था जब रुपहले पर्दे पर होली का सीन रंगीन दिखाया गया था । आन का ये गाना लंबे वक्त तक दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना रहा था।
