नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : पुराने दौर में हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन ऑन स्क्रीन जोड़ी के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें दिलीप कुमार और मीना कुमारी का नाम जरूर शामिल होता है। दोनों ने एक साथ कई सफल मूवीज के जरिए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था।
हालांकि, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक मूवी भी ऐसी भी थी, जिसकी शूटिंग मीना ने शुरू कर दी थी। लेकिन बाद में उनको उस फिल्म से बाहर का रास्ता दिखाया गया था और दूसरी अभिनेत्री को कास्ट किया गया। आइए जानते हैं कि दिलीप साहब की वो कौन सी फिल्म थी और क्यों मीना के हाथ से वह निकली।
इस मूवी से कटा था मीना का पत्ता
दरअसल साल 1954 में निर्देशक महबूब खान की फिल्म अमर रिलीज हुई थी। इस मूवी में लीड एक्टर के तौर पर दिलीप कुमार मौजूद थे, जबकि पहली पसंद के तौर पर उनके अपोजिट मीना कुमारी का साइन किया गया था। उस वक्त मीना और दिलीप हिंदी सिनेमा में खुद को सफल कलाकार के तौर पर स्थापित कर चुके थे और दोनों के पास कई फिल्में पहले से ही थीं।
खासतौर पर मीना कुमारी का शेड्यूल काफी बिजी था। आईएमडीबी की रिपोर्ट के आधार पर मीना ने अमर की शूटिंग कर दी, लेकिन बीच-बीच में समय की कमी के कारण वह कभी सेट पर पहुंचती तो कभी ब्रेक ले लेती थीं और गायब रहती थीं। इस वजह से निर्देशक परेशान हो गए और आखिर में मीना कुमारी को दिलीप कुमार की अमर से बाहर से कर दिया गया।
इस एक्ट्रेस को मिली थी दिलीप की अमर
जब बीच शूटिंग में मीना कुमार अमर से अलग हो गईं तो मेकर्स के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई कि आखिर वह अब किसी अभिनेत्री को कास्ट करेंगे। बाद में मधुबाला (Madhubala) का नाम जहन में आया और वह दिलीप कुमार की अमर का हिस्सा बनीं। जो सीन्स मीना कुमारी पर फिल्माए गए थे, उन्हें रिप्लेस कर मधुबाला के साथ दोबारा शूट किया गया था।