नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : दिल्ली में कुछ दिनो पहले जहां तेज हवा और आसमान में बादलों की आवाजाही के कारण से मौसम सुहाना था। वहीं एक बार फिर गर्मी का दौर दिल्ली में शुरू हो गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली में तेज धूप परेशान कर सकती है तो अगले पांच दिनो तक लू बने रहने के आसार हैं।
इस बीच सोमवार को कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है। वहीं, दिल्ली के अतिरिक्त ओडिशा, छत्तीसगढ़ और बिहार के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी हुई है।
मौसम विभाग ने कहा कि 22 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के अलग-अलग क्षेत्रो में गंभीर हीटवेव चल सकती है। इसके अतिरिक्त झारखंड ,बिहार और ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में हीटवेव के चलते उष्ण लहर की संभावना है।
कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
दिल्ली में बदलते मौसम के मिजाज के चलते एक बार फिर गर्मी का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को भी आंशिक तौर पर बादल बने रहेंगे। 25 से 35 किमी प्रति घंटे की तेज हवा चलेगी । अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 38 और 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
झारखंड के लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत
झारखंड में विगत एक सप्ताह से लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है। झारखंड के कुछ जिलों में आज और कल गर्मी से राहत मिलने की सम्भावना है । मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने पूर्वानुमान जारी करते कहा कि इन क्षेत्रों में दो दिनों तक कहीं कहीं आंशिक बादल छाए रहेंगे और मेघगर्जना के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। इसे लेकर विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है।