बीजिंग, एजेंसी : दिल्ली में हुए विस्फोट पर चीन की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है। चीन ने दिल्ली में हुए विस्फोट पर दुख जताया है और कहा है कि वो इस घटना से स्तब्ध है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान ये बात कही।
चीन ने क्या कहा ?
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, “हम इस घटना से स्तब्ध हैं।” इसके अलावा लिन ने विस्फोट में मृत लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के जल्द ठीक की कामना की। उन्होंने ये भी बताया कि इस ब्लास्ट में किसी चीनी नागरिक के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।
दिल्ली में कहां हुआ ब्लास्ट ?
दिल्ली में सोमवार शाम को लाल किला के सामने एक कार में ब्लास्ट हुआ, जिसकी चपेट में कई वाहन और लोग आ गए। इस घटना में 12 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। इस मामले में जांच एजेंसियां गहन जांच कर रही हैं और सुरक्षाबलों के द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इस मामले की जांच NIA को सौंप दी गई है। अभी तक इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस और स्पेशल सेल कर रही थी।
इस मामले में पीएम मोदी का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है। मैं कल रात भर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ संपर्क में था। हमारी एजेंसियां इस साजिश की तह तक जायेंगी। इसके पीछे के साजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जायेगा।
भूटान के महामहिम राजा ने थिम्पू के चांगलिमिथांग स्टेडियम में, दिल्ली विस्फोट के पीड़ितों के लिए हजारों भूटानियों के साथ प्रार्थना का नेतृत्व भी किया। बता दें कि पीएम मोदी इस समय भूटान की यात्रा पर हैं।
