नई दिल्ली,न्यूज़ डेस्क : राजधानी में रविवार को भी मूसलाधार वर्षा का क्रम जारी रहा। बीच-बीच में बारिश कुछ मिनटों के लिए रुकती तो थोड़ी देर में फिर शुरू हो जाती। हकीकत यह है कि जुलाई माह का बारिश का कोटा भी पूर्ण हो चुका है. जबकि इस मानसून सीजन की बारिश का आंकड़ा सामान्य से ज्यादा पहुंच गया है।
मौसम विभाग ने सोमवार को भी बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान लगाया है और येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। दिल्लीवासी शनिवार की रात जब सोए थे , तब भी बारिश हो रही थी और रविवार को जब सोकर उठे, तो भी बारिश हो रही थी। दिनभर भी रुक रुककर वर्षा होती रही।
33 घंटे में हुई 258.8 मिमी वर्षा
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे से रविवार शाम साढ़े पांच बजे तक दिल्ली में 258.8 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। यह पूरे जुलाई महीने की सामान्य वर्षा 195.8 मिमी की तुलना में 30 प्रतिशत ज्यादा है।
अब अगर पिछले वर्षों के आंकड़ों पर नजर डाले तो दिल्ली में शनिवार सुबह 8.30 बजे से रविवार सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटे के दौरान में 153 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 25-26 जुलाई 1982 के बाद से यह एक दिन में हुई सबसे अधिक है, जब 169.9 मिमी बारिश रिकार्ड की गई थी।
66 वर्षो में एक दिन में तीसरी बार सबसे अधिक वर्षा
मौसम विभाग के अनुसार 1958 के बाद 66 वर्षों में जुलाई में एक दिन में होने वाली तीसरी सबसे ज्यादा वर्षा दर्ज की गई है। तब 20-21 जुलाई को 266.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड दर्ज़ की गई थी। रविवार को भी दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रो में जोरदार वर्षा हुई।
सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक कुल 105.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। रिज, लोधी रोड और दिल्ली विश्वविद्यालय में सुबह 8:30 बजे तक 24 घंटों में क्रमशः 134.5 मिमी, 123.4 मिमी और 118 मिमी बारिश दर्ज की गई। सुबह 8:30 बजे से शाम 5:30 बजे के बीच लोधी रोड और रिज में 116.1 मिमी और 65 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
इस पूरे मानसून सीजन की बात करें तो एक जून से अभी तक दिल्ली में 120 मिमी की तुलना में 292.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक , शनिवार एवं रविवार के लिए पहले से अलर्ट जारी किया गया था। शनिवार को देर शाम तक जहां मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था तो वहीं रविवार दोपहर बाद इसे रेड अलर्ट में बदलना पड़ा।
सोमवार के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने सोमवार के लिए भी येलो अलर्ट जारी कर दिया है। पूर्वानुमान है कि दिल्ली के कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है। उधर लगातार हो रही बारिश का असर तापमान में भी देखने को मिल रहा है।