दिल्ली,न्यूज़ डेस्क : दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह से कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार सुबह एक ट्वीट में कहा कि दिल्ली के विभिन्न स्थानों और उसके आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम के साथ गरज चमक के साथ वर्षा होगी। राजधानी दिल्ली के प्रीत विहार के सी ब्लाक रेसिडेंशियल इलाका में बारिश के कारण यहां पानी भरा है। पानी भरने से लोगों को आने- जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
मंत्री आतिशी ने किया निरिक्षण
दिल्ली में भारी बारिश के बाद स्थिति की समीक्षा करने के लिए दिल्ली की मंत्री आतिशी ने तिलक ब्रिज, आईटीओ के इलाकों का दौरा किया। भारी बारिश जारी रहने के कारण गुरुग्राम के नरसिंहपुर चौक के पास जलजमाव हो गया है। जिस वजह से लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
भाजपा पार्टी ने अपने नेताओं को किया अलर्ट
कल से दिल्ली में हो हो रही भारी वर्षा को देखते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने भाजपा पार्षदों को निर्देश दिया है कि वह 24 घंटे अपने वार्ड में रहे एवं जनता से जुड़े रहें। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि सभी भाजपा पार्षद बरसात के दौरान और बाद में भी सड़कों पर उतर कर जल भराव खुलवाने व सफाई सुनिश्चित करने का कार्य करेंगे।
वीरेंद्र सचदेवा केअनुसार भाजपा पार्षद जल भराव खुलवाने और उसके तुरंत बाद होने वाली गंदगी की गलियों एवं कॉलोनी सड़कों से सफाई सुनिश्चित करने के लियें स्थानीय आरडब्लूए के साथ मिलकर कार्य करेंगे। जहां भाजपा पार्षद नही हैं वहां आवश्यकतानुसार भाजपा के जिला एवं मंडल अध्यक्ष भी सफाई कार्य सुनिश्चित करने के लियें कार्य करेंगे। दिल्ली भाजपा के महामंत्री एवं नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष इस सब कार्य को देखरेख करेंगे।