नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क : देश के कई राज्यों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। शुक्रवार को दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश हुई। वहीं, भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 29 जुलाई(शनिवार) को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश की आशंका है।
इन प्रदेशो में आज हो सकती है वर्षा
वहीं, मध्य भारत में भी शनिवार को वर्षा का अनुमान है। ओडिशा में 28 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक मौसम विभाग द्वारा अनुमान लगाया है। पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी 27 और 29 जुलाई और झारखंड में 30 जुलाई से एक अगस्त के बीच वर्षा होगी। वहीं, बिहार में 30-31 जुलाई तक बारिश की आशंका है।
मौसम विभाग ने जानकारी दी कि 29 जुलाई से पूर्वी भारत में बारिश की तीव्रता बढ़ जाएगी। जानकारी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की आशंका है। इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री बने रहने का अनुमान है।
अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में बारिश की सम्भावना
मौसम विभाग के मुताबिक , दिल्ली-एनसीआर में 28 जुलाई शुक्रवार से लेकर 1 अगस्त तक हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।