नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत में मौसम ने करवट ले लिया है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज सुबह हल्की वर्षा हुई। वहीं, पहाड़ी राज्यों में भारी बर्फबारी लगातार जारी है। जम्मू-कश्मीर,हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में वर्षा भी हुई है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के बीच दिल्ली-NCR समेत अन्य राज्यों में हुई वर्षा ने ठंड बढ़ा दिया है। दिल्ली में आने वाले चार दिनों तक मौसम ऐसा ही बने रहने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने आज जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। इसके अलावा, आज दिल्ली, पंजाब, पश्चिम उत्तर प्रदेश समेत अन्य क्षेत्रों में भी वर्षा हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी से अस्त-व्यस्त जीवन
कल हिमाचल प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रो में बर्फबारी से पांच राष्ट्रीय राजमार्गों सहित लगभग 444 सड़कें पूरी तरह से बर्फ से पट गई । स्थानीय मौसम विभाग ने 7 मार्च तक यहां वर्षा की उम्मीद जताई है। उत्तराखंड में 3 मार्च को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा , बर्फबारी के साथ छिटपुट आंधी और बिजली गिरने की भविष्यवाणी की गई है।
पंजाब-हरियाणा में भी होगी वर्षा
IMD के अनुसार उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, और पिथौरागढ जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है। वहीं, पौड़ी, टिहरी, अल्मोडा,देहरादून, चंपावत, नैनीताल, हरिद्वार,और उधम सिंह नगर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है। वहीं, आज हरियाणा, पंजाब,चंडीगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा होने की उम्मीद है।