जयपुर, संवाददाता : jaipur-News :राष्ट्रीय राजधानी से विजयवाड़ा जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2517 को सोमवार सुबह एक वरिष्ठ यात्री की तबीयत बिगड़ने के कारण जयपुर में डायवर्ट किया गया।
सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी से विजयवाड़ा जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2517 को एक मेडिकल इमरजेंसी के कारण जयपुर में डायवर्ट कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, फ्लाइट में सवार एक वरिष्ठ यात्री को अचानक तबीयत खराब हो गई। इसके बाद फ्लाइट को जयपुर में उतारा गया, जहाँ यात्री को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
फ्लाइट में कुल यात्रियों की संख्या के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। एयर इंडिया की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com की जानकारी के अनुसार, यह फ्लाइट A320 एयरक्राफ्ट से संचालित की जा रही थी।
