नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : दिल्ली एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों में मौसम बदल गया है। वहीं, मौसम विभाग ने आज और अगले 23 घंटे उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा-पंजाब, दिल्ली-एनसीआर, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फटने, आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया है।
महाराष्ट्र और गुजरात में होगी भारी बारिश
आईएमडी ने दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर समेत महाराष्ट्र और गुजरात में तेज मौसमी गतिविधियां होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून के इस सीजन में पूरे सप्ताह बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने का ही पूर्वानुमान है। आज मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।
झारखंड ने छोड़ा 17.78 लाख क्यूसेक पानी, बंगाल में बाढ़ का खतरा
झारखंड में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलधार बारिश से मैथन एवं पंचेत डैम दोनों का जलस्तर बढ़ गया है। इसके कारण मंगलवार को केंद्रीय जल आयोग के निर्देश पर डीवीसी ने मैथन डैम और पंचेत डैम से 17.78 लाख क्यूसेक पानी बंगाल के लिए छोड़ा गया।
केंद्रीय जल आयोग के निदेशक ने बंगाल के निचले इलाकों में रह रहे लोगों के लिए बाढ़ का संदेश भेज दिया है। झारखंड एवं बंगाल के जिला प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी गई है।
दामोदर वैली रिजर्वायर रेगुलेटरी कमेटी (डीवीआरआरसी) के सदस्य संजीव कुमार ने डीवीसी के साथ-साथ बंगाल व झारखंड जिला प्रशासन को दी सूचना में कहा है कि भारी बारिश के कारण तेनुघाट एवं कोनार डैम से बड़ी मात्रा में पानी मैथन एवं पंचेत डैम की ओर छोड़ा गया है। इसके कारण दोनों डैम के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। केंद्रीय जल आयोग एवं डीवीसी का एमआरओ विभाग मैथन एवं पंचेत डैम के जलस्तर पर निगाह बनाए हुए है।