चंबा, संवाददाता : जिला मुख्यालय की दुकानों में शनिवार को छोटी दिवाली पर काफी चहल-पहल रही। महिलाएं दीपावली को लेकर आभूषणों, बर्तनों समेत रंग-बिरंगे दीये, इलेक्ट्रानिक्स लाइटों समेत मनियारी की दुकानों से खरीदारी करतीं नजर आईं।
धनतेरस पर मूसलाधार बारिश के कारण बाजारों में लोगों की भीड़ कम रही थी। इस वजह से कारोबारियों और व्यापारियों को उम्मीद से कम मुनाफा हुआ। ऐसे में शनिवार को मौसम खुलते ही मुख्यालय में लोगों की कतारें दिखीं। इरावती होटल से शहर के मुख्य चौक तक चंबा चौगान के जंगले पर गेंदे के फूलों की लड़ियों से लेकर रंग-बिंरगे मिट्टी के दीये फुटपाथ पर सजाकर लोग बेचते नजर आए।
इस बार गेंदे के फूलों की एक लड़ी 50 से 60 रुपये में बिकी। अन्य दिनों की अपेक्षा बाजार में दोपहर के समय बीच-बीच में जाम भी लगता रहा। जाम खुलवाने के लिए पुलिस जवानों के खूब पसीने छूटे। मौसम खुलने और अवकाश के चलते बढ़ी लोगों की भीड़ से बाजार में तिल धरने की जगह नहीं बची थी। दुकानों में अन्य दिनों की अपेक्षा काफी भीड़ रही।