Mau : दो दिवसीय कृषक गोष्ठी एवं मेला का शुभारंभ

MAU-NEWS

मऊ, संवाददाता : कृषकों को आत्मनिर्भर एवं आर्थिक दृष्टिकोण से सम्रद्ध बनाने के उद्देश्य से राजकीय अलंकृत उद्यान, चंद्रभानपुर, रोज गार्डन में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत दो दिवसीय कृषक गोष्ठी एवं मेले का आयोजन आरंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने किया।

मुख्य अतिथि मनोज राय ने जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ लेने के लिये किया प्रेरित

कृषक गोष्ठी में मुख्य अतिथि मनोज राय ने किसानों से रुबरु होते हुए भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ लेने के लिये प्रेरित किया। किसान मेले में विभिन्न स्टालों पर प्रदर्शित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के उद्यमियों के उत्पादों की तरह लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना ज्यादा से ज्यादा करते हुए भविष्य में आत्मनिर्भर मऊ बनाने तथा जनपद की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने का संकल्प भी दिलाया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया। उन्होंने कृषकों से कृषि एवं उद्यान सेक्टर की स्कीम का लाभ लेकर कृषि को उद्यम के रूप में अपनाने के साथ आय में वृद्धि पाने का सुझाव दिया। किसान मेले में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अठारह उद्यमियों एवं किसानों को उद्यान विभाग की योजनाओं से मिले हुए अनुदान का प्रमाण पत्र एवं उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया तथा अंगवस्त्रम देकर सम्मानित भी किया।

तकनीकी सत्र में वैज्ञानिको ने पौधों के पोषण में वृद्धि करने के अनेक उपाय बताए गए

किसान मेला के तकनीकी सत्र में राष्ट्रीय सूक्ष्म जीव ब्यूरो कुशमौर के वैज्ञानिक डॉक्टर आदर्श कुमार एवं डॉक्टर शोभित थापा द्वारा कृषि में सूक्ष्म जीवों से मृदा स्वास्थ्य एवं पौधों के पोषण में वृद्धि करने के अनेक उपाय कृषकों को बताए गए। कृषि विज्ञान केंद्र मऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर लाल पंकज सिंह द्वारा सागभाजी एवं बागवानी फसलों में कीट व्याधि नियंत्रण, डॉक्टर जितेंद्र कुशवाहा द्वारा पाली हाउस में उच्च गुणवत्ता एवं मूल्य की साग भाजी उत्पादन तकनीकी, फल, शाकभाजी की नवीनतम उन्नतशील खेती तथा डॉक्टर चंदन सिंह द्वारा मशरूम उत्पादन, मसाला की खेती तथा मधुमक्खी पालन की जानकारी के साथ मृदा स्वास्थ्य के संरक्षण करने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।

जिला उद्यान अधिकारी संदीप कुमार गुप्त, जिला कृषि अधिकारी सोमप्रकाश गुप्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह एवं जिला गन्ना अधिकारी डॉ नीरज वर्मा द्वारा विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी कृषकों को प्रदान की गई एवं योजनाओं से लाभ लेने की प्रक्रिया के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में जनपद के उद्यमी प्रवीण मिश्रा,अरविंद सिंह,प्रगतिशील कृषक रामलेश मौर्य, जयप्रकाश सिंह, उद्यान निरीक्षक अरुण कुमार यादव,मिथिलेश कुमार सिंह, विभागीय कर्मचारी चंद्रभान राम,बालजीत,राजकुमार,सुनील गुप्ता,अमरनाथ यादव,हिमांशु श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार सहित 400 से अधिक उद्यमी और कृषक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Useful And Successful Yoga Practices World’s Oldest Castles Duleep Trophy How India Is Doing C Success India D The Cutest Saree Outfits for Shweta Tiwari FIVE NATIONS HAVE NO RIVERS