बरेली, संवाददाता : नवाबगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसका साथी भी मौके से पकड़ लिया गया। सीओ नवाबगंज गौरव सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों ने 12 जून को छात्रा से मोबाइल फोन लूट लिया था। इस मामले में नवाबगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
सीओ नवाबगंज गौरव सिंह ने बताया कि सोमवार रात डेढ़ बजे गांव ग्रेम में डैम के पास जाते हुए बदमाशों को पुलिस ने टोका तो वह फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पूछताछ में पता लगा कि वह पीलीभीत जिले के थाना जहानाबाद के गांव सिकलापुर का निवासी तस्लीम है। पुलिस ने उसके साथी नवाबगंज थाने के मोहल्ला गुलशन नगर निवासी सूरजपाल को भी गिरफ्तार कर लिया।
दो मोबाइल फोन, तमंचा और बाइक बरामद
सीओ ने बताया कि 12 जून को नवाबगंज के गांव परोथी निवासी शिखा राठौर नाम की छात्रा कोचिंग पढ़कर घर लौट रही थी, उसके गांव परोथी के पास पहुंचने पर बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर शिखा का मोबाइल छीन लिया। इन दोनों ने यह घटना कबूल कर ली। आरोपियों के कब्जे से छिनैती के दो मोबाइल फोन, एक तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो कारतूस व एक बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई। अभियुक्त तस्लीम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।