नई दिल्ली,स्पोर्ट्स डेस्क : वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी और 141 रन से बड़ी जीत हासिल करने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजरें गुरुवार से त्रिनिदाद में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में जीत के साथ क्लीन स्वीप पर होंगी। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसका संकेत खुद कप्तान रोहित शर्मा ने भी पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद दिए थे। रोहित शर्मा ने बोले कि टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है।
अब उन्हें मैदान पर उतारना बाकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि दूसरे टेस्ट मैच में महाराष्ट्र के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को पदार्पण करने का अवसर मिल सकता है। इस आरंभिक बल्लेबाज को हाल ही में एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम का कप्तान चुना गया है। ओपनिंग में फिलहाल कोई जगह उपलब्ध नहीं है क्योंकि यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे। ऐसे में मध्यक्रम में रुतुराज को उतारा जा सकता है। अगर रुतुराज को टीम में जगह मिलती है तो शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे या विराट कोहली में से किसी एक को बाहर रहना पड़ सकता है।
अक्षर पटेल टीम में हो सकते है शामिल
IND vs WI के पहले टेस्ट मैच में इंडियन स्पिनरों के सामने वेस्टविंडीज के बल्लेबाजों के संघर्ष के बाद टीम प्रबंधन अक्षर पटेल को अंतिम एकादश में शामिल करने पर विचार कर सकता है। हालांकि उन्हें अश्विन और जडेजा के साथ गेंदबाजी करने का मौका कम ही मिलेगा, लेकिन वह कप्तान के लिए एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। अक्षर पटेल को बल्लेबाजी आलराउंडर के तौर पर शामिल किया जाता है तो शार्दुल ठाकुर को बाहर बैठाया जा सकता है।