जौनपुर ( खुटहन ), आर.एन.दुबे : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने व चौराहे के सभी मार्गों पर बगैर लायसेंस के संचालित दर्जनों मेडिकल स्टोर और पैथोलॉजी सेंटर का शटर सोमवार की दोपहर अचानक बंद हो गए। लोग दवाओं के लिए इधर – उधर भटकते रहे। कुछ देर बाद पता चला कि ड्रग इंस्पेक्टर के आकस्मिक निरीक्षण की सूचना मिलते ही दुकानदार शटर बंद कर गायब हो गए। जो स्पष्ट साबित करता है कि विभाग की मिली भगत से अयोग्य लोगों के द्वारा दवा की दुकानें संचालित करवाकर आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। यही नहीं मेडिकल स्टोर की आड़ में यहां विधिवत मरीजों की भर्ती कर उनका उपचार भी धड़ल्ले से किया जा रहा है।
सोमवार की दोपहर सूचना मिली कि ड्रग इंस्पेक्टर चंद्रेश कुमार त्रिवेदी मेडिकल स्टोर और पौथोलाॅजी की जांच करने आ रहे हैं। जानकारी होते ही अधिकांश मेडिकल और पैथोलॉजी के शटर गिरा दिए गए। संचालक अपने प्रतिष्ठान बंद कर दूर जहा से गतिविधियां दिखाई दे रही हो वहा बैठ गये। पांच बजे शाम तक सबके शटर गिरे रहे। बाद में उन्हें जानकारी मिली कि वे आज खुटहन नहीं आयेंगे। तब वे फटाफट शटर खोल भीतर बैठ गये, जिससे स्पष्ट है कि वे अवैध रूप से दुकानों का संचालन कर रहे हैं।
वह भी अस्पताल के सामने। जहां से नित्य अधीक्षक सहित तमाम चिकित्सक गुजरते हैं। लेकिन वे इस तरफ कभी ध्यान नहीं देते। यही नहीं मेडिकल स्टोर की आड़ में यहां आधा दर्जन से अधिक दवा की दुकानो पर विधिवत मरीजों का उपचार भी किया जाता है। गरीबों के स्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। अवैध दवा और पैथोलॉजी को लेकर अधीक्षक रोहित लाल भी अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं।