ऋषिकेश, संवाददाता :Rishikesh News: कुनांऊ गांव में एक दुकान के भीतर कथित तौर पर मदरसा संचालित करने और बच्चों को धार्मिक शिक्षा देने का मामला सामने आया है। इसका पता चलते ही राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया और मौलवी पर गंभीर आरोप लगाए।
कार्यकर्ताओं ने इस गतिविधि को संदिग्ध बताते हुए लक्ष्मणझूला थाना पुलिस से मामले की जांच व दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना 17 जनवरी शाम की है। राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि कुनांऊ गांव के एक दुकान में एक मौलवी की ओर से मदरसे की शिक्षा दी जा रही है। उसके बाद कार्यकर्ता कुनांऊ गांव में आ धमके।
कार्यकर्ताओं ने यहां जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान मौलवी के पक्ष में आए समर्थकों की कार्यकर्ताओं के साथ तीखी नोकझोंक हुई। मौके पर पहुंची थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत किया। राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मौलवी के पुलिस सत्यापन नहीं होने के साथ आधार कार्ड में दर्ज नाम पते और जन्मतिथि पर भी आपत्ति जताई।
संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि कुनांऊ गांव में पहले एक मदरसा था, जो फिलहाल कोर्ट के आदेश पर बंद है, लेकिन मदरसे की शिक्षा समीप की एक दुकान में दी जा रही है जो कि गलत है। मौलवी के आधार कार्ड में नाम पते के साथ जन्म तिथि पर भी संशय है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौलवी का अपने गृह क्षेत्र और वर्तमान थाने से सत्यापन भी नहीं है। थाना लक्ष्मणझूला प्रभारी भुवन चंद पुजारी ने बताया राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जो आरोप लगाए हैं, उनकी जांच की जाएगी।
