Venezuela Petrol Price : दुनिया भर से सस्ता वेनेजुएला में पेट्रोल

venezuela-petrol-price

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : Venezuela Petrol Price : सऊदी अरब से कहीं अधिक तेल भंडार रखने वाले वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था पिछले एक दशक में 80 प्रतिशत से ज्यादा सिकुड़ चुकी है। ह्यूगो शावेज के नेतृत्व वाली समाजवादी नीतियों से शुरू हुआ यह पतन, निकोलस मादुरो के शासन में चरम पर पहुंचा। हाल ही में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के तहत मादुरो को हिरासत में ले लिया गया है, जिससे देश में नया राजनीतिक मोड़ आ गया है। लेकिन इस संकट के बीच वेनेजुएला का एक सच सामने आया है जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

जी हां वेनेजुएला में दुनिया भर से सबसे सस्ता पेट्रोल मिलता है और यही उसके लिए अभिशाप बन गया। वेनेजुएला में मात्र 1 से 3 रुपये प्रति लीटर (0.01 से 0.035 डॉलर) पेट्रोल मिलता है। आइए जानते हैं इस सस्ते ईंधन की पूरी कहानी और इसके पीछे छिपे आर्थिक राज।

वेनेजुएला सरकारें पेट्रोल को महज एक आर्थिक उत्पाद नहीं, बल्कि जनता का ‘राजनीतिक अधिकार’ मानती रहीं

दशकों से वेनेजुएला सरकारें पेट्रोल को महज एक आर्थिक उत्पाद नहीं, बल्कि जनता का ‘राजनीतिक अधिकार’ मानती रहीं। PDVSA नामक सरकारी तेल कंपनी के जरिए दी जाने वाली मोटी सब्सिडी ने ईंधन कीमतों को सालों तक जस का तस रखा, भले ही हाइपरइन्फ्लेशन ने अर्थव्यवस्था को चावल-दाल तक महंगी कर दी। नतीजा यह हुआ कि 35-50 लीटर टैंक वाली एक आम कार का फुल टैंक भरवाने में महज 50 से 150 रुपये लगते हैं। कई विकसित देशों में तो इससे ज्यादा पार्किंग का चार्ज वसूला जाता है।

वेनेजुएला में दोहरी ईंधन प्रणाली चलती है। सब्सिडी वाला ‘रेगुलर’ पेट्रोल ज्‍यादा सस्ता है, जबकि ‘प्रीमियम’ या बिना सब्सिडी वाला वैश्विक कीमतों के अनुरूप लगभग 42 रुपये प्रति लीटर पड़ता है। अगर कोई ड्राइवर प्रीमियम चुनता है, तो 50 लीटर टैंक भराने में 20-25 डॉलर (लगभग 1,700-2,100 रुपये) खर्च होते हैं। वेनेजुएला की औसत आय (मासिक 3-5 डॉलर) के लिहाज से यह महंगा है, लेकिन भारत, अमेरिका या यूरोप जैसे देशों से 5-10 गुना सस्ता।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World