Animal : दुनियाभर में 40वें दिन ‘एनिमल’ ने कलेक्शन में रचा इतिहास

ENTERTAINMENT-NEWS

नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘एनिमल’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से लेकर विश्व भर में अपनी कमाई का तहलका मचा के रखा है। रिलीज के 40 दिनो बाद भी रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के कलेक्शन की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। अब खबर आ रही है कि ‘एनिमल’ ने कमाई के प्रकरण में विश्व भर में एक जादुई आंकड़ा पार कर टॉप ग्रॉसर मूवीज के क्लब में एंट्री ले लिया है।

फिल्म ‘एनिमल’ रणबीर कपर के फिल्मी करियर की सबसे अधिक व्यवसाय करने का तमगा हासिल करने वाली इकलौती फिल्म बन चुकी है। ‘डंकी और सलार’ जैसी मूवीज की रिलीज के बावजूद ‘एनिमल’ के कारोबार पर कोई खास फर्क पड़ता हुआ नहीं दिखा है और विश्व भर कलेक्शन के प्रकरण में इस फिल्म ने अब एक नया मुकाम हासिल कर लिया है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन में ‘एनिमल’ ने रचा इतिहास

फिल्म ‘एनिमल’ रणबीर कपर के फिल्मी करियर की सबसे अधिक कमाई करने का तमगा हासिल करने वाली इकलौती फिल्म बन चुकी है। ‘डंकी और सलार’ जैसी मूवीज की रिलीज के बावजूद ‘एनिमल’ के कारोबार पर कोई खास फर्क पड़ता हुआ नहीं दिखा है और विश्वभर कलेक्शन के प्रकरण में इस फिल्म ने अब एक नया मुकाम हासिल कर लिया है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार ‘एनिमल’ ने रिलीज के 40वें दिन इतिहास रचते हुए वर्ल्डवाइड ग्रॉस 900 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है और इंटरनेशनल मार्केट में अब रणबीर कपूर की इस फिल्म की कुल कमाई 900.5 करोड़ हो गई है। ऐसे में अब ये कहा जा सकता है कि नए वर्ष में भी ‘एनिमल’ का क्रेज फैंस के बीच खत्म नहीं हुआ है।

विदेशों में रणबीर कपूर की फिल्म ने मचाई धूम
शाह रुख खान की ‘जवान और पठान’ के बाद अब ‘एनिमल’ हिंदी सिनेमा की तीसरी ऐसी मूवी बन गई है, जिसने दुनियाभर में सबसे अधिक कमाई किया है। देखा जाए ‘एनिमल’ के ओवरसीज कलेक्शन की तरफ तो रणबीर कपूर की इस फिल्म ने विदेशों में भी अपनी शानदार कमाई का परचम लहराया है और 244.15 करोड़ का व्यवसाय कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top 5 Business Schools in the World Animals With Blood in Blue, Green, and Purple The 5 Earthly Animals With The Longest Lives Aishwarya Rai’s Fashion Is Worth Bookmarking 5 Street Foods You Must Try In Varanasi