नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर मौजूद दुपहिया को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। माना जा रहा है कि यह जितेंद्र कुमार की सीरीज पंचायत को टक्कर दे सकती है। धड़कपुर नाम के एक काल्पनिक गांव की कहानी को दिखाने वाली वेब सीरीज दुपहिया में गजराज राव, रेणुका शहाने जैसे कलाकार नजर आए हैं। हालांकि, गजराज की ऑनस्क्रीन बेटी रोशनी ने भी सभी का ध्यान खींच लिया है।
कौन हैं शिवानी रघुवंशी ?
दुपहिया सीरीज में शिवानी रघुवंशी ने रोशनी का किरदार निभाया है, जो गजराज राव की ऑनस्क्रीन बेटी हैं और उनके कहने पर ही दहेज में दुपहिया यानी मोटरसाइकिल दी जा रही है। दहेज प्रथा और गांव के माहौल को सीरीज में बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है।
शिवानी की बात करें, तो उन्हें प्राइम वीडियो की सीरीज मेड इन हेवन में जसप्रीत कौर की भूमिका के लिए जाना जाता है। इसके अलावा, उन्होंने यश राज फिल्म की निर्मित तितली में लीड रोल में देखा गया। ओटीटी प्रोजेक्ट्स में एक्ट्रेस को सबसे ज्यादा देखा गया है।
इस डीपनेक ड्रेस में भी एक्ट्रेस की तस्वीर से नजर हटाना बेहद मुश्किल काम है। ओपन हेयर और चेहरे पर अलग चमक से उन्होंने फैंस को दीवाना बना दिया है। सीरीज में भी एक्ट्रेस की लुक की हमेशा तारीफ की जाती है।