नई दिल्ली, एंटरटेनमेंट डेस्क : संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल को बॉक्स ऑफिस पर भरपूर प्यार मिला है। पहले दिन से मूवी टिकट विंडो पर रूपये कमा रही है। इस फिल्म में हाई रेटेड एक्शन और इंटिमेट सीन दिखाए गए हैं। रणबीर कपूर स्टार इस फिल्म को रिलीज हुए एक महीने से उपर का समय बीत चुका है। फिल्म छठे हफ्ते में एंटर कर चुकी है।
‘एनिमल’ का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू
एनिमल मूवी में रणबीर कपूर के अतरिक्त बॉबी देओल की परफॉर्मेंस को भी काफी पसंद किया जा रहा है । बिना एक शब्द बोले छोटे से स्क्रीन टाइम में उन्होंने दमदार एक्सप्रेशन देकर बहुत कुछ कह दिया। इसके अतिरिक्त तृप्ति डिमरी की हॉटनेस और रश्मिका मंदाना की क्यूटनेस ने फैंस का दिल जीत लिया । ‘एनिमल’ डोमेस्टिक कलेक्शन में 500 करोड़ के पार हो चुकी है और अब इसके कदम और आगे बढ़ रहे हैं।
550 करोड़ से कितनी दूर है ‘एनिमल’?
सैकनिल्क की रिपोर्ट में कहा गया है कि एनिमल मूवी ने शनिवार को अच्छी कमाई किया । शुक्रवार के मुकाबले फिल्म का कलेक्शन शनिवार को अच्छा रहा। जहां, फ्राइडे को फिल्म ने 50 लाख तक की कमाई किया । वहीं, शनिवार को यह कलेक्शन 85 लाख पर आ रुका। फिल्म का व्यवसाय 549.39 करोड़ हो गया है।
‘एनिमल’ के बाद इसके सेकंड पार्ट ‘एनिमल पार्क’ की शूटिंग शुरू होनी है। संदीप रेड्डी वांगा ने कहा कि दूसरा पार्ट पहले पार्ट से भी ज्यादा खतरनाक और वायलेंस से भरा होगा। रणबीर कपूर डबल रोल में होंगे। यानी सीक्वल में फैंस को एक्शन का नेक्स्ट लेवल डोज देखने को मिलेगा।