कानपुर, संवाददाता : पनकी में करीब चार करोड़ की निकिल प्लेटें उड़ाने वाले बदमाश संदीप लोहार को बागपत में एसटीएफ ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। उस पर एक लाख का इनाम था। बागपत के मवीकलां के पास यमुना पुश्ते पर रविवार रात में एसटीएफ व बागपत पुलिस के साथ संदीप की मुठभेड़ हुई। हरियाणा के रोहतक जिले के भैणी महाराज गांव का रहने वाला संदीप नेशनल हाईवे पर ट्रक चालकों की हत्या करके लूट की घटनाओं को अंजाम देता था। इसपर हरियाणा व यूपी में 16 मुकदमे दर्ज हैं।
संदीप लोहार ने चार करोड़ की निकिल प्लेटें लूटी थीं
बदमाश संदीप लोहार ने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर पनकी में 17 मार्च की रात को ट्रक से निकिल प्लेटें लूटी थीं। इस घटना के बाद से यह फरार था। इसकी तलाश में एसटीएफ भी लगी थी, जिनको रविवार देर शाम को इसके बागपत के मवीकलां के पास होने की सूचना मिली। एसपी सूरज कुमार राय ने बताया कि यमुना पुश्ते पर एसटीएफ व बागपत कोतवाली पुलिस पहुंची तो वहां संदीप के साथ इनकी मुठभेड़ हो गई, जिसमें संदीप लोहार को पैर व छाती में दो गोलियां लगी।
उसे तुरंत ही जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया। इसके पास से पिस्टल, बाइक व कारतूस बरामद किए गए। इस मुठभेड़ में घायल हुए एसटीएफ के सिपाही सुनील कुमार को भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
संदीप पर चार हत्या, लूट समेत 16 मुकदमे दर्ज
संदीप पर चार हत्या, लूट समेत 16 मुकदमे दर्ज है। कानपुर की घटना से पहले तक 15 मुकदमे हरियाणा में दर्ज थे। इसने लूट करने के लिए ट्रक चालकों की हत्या तक कर दी थी। इसके बाद इसको साइको किलर भी कहा जाने लगा था।
कानपुर पुलिस ने भी संदीप पर घोषित किया था एक लाख का इनाम
बागपत में एसटीएफ के हाथों मारे गए हरियाणा के रोहतक जिले के भेहणी महाराजपुर निवासी संदीप लोहार ने पनकी के लॉजिस्टिक पार्क से कंटेनर चोरी करने की पूरी साजिश रची थी। साथी कृष्णा के साथ डेढ़ माह तक इलाके की बाइक से रेकी की ताकि घटना में किसी तरह की कोई समस्या न आए। इसके बाद साथियों के साथ मिलकर 3.92 करोड़ रुपये कीमत की निकल प्लेट भरा कंटेनर 16 मार्च को चोरी कर लिया था।
मामले में पुलिस आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों के पास से 301 किलो निकिल प्लेटें, छह लाख रुपये, कंटेनर, हांडा अमेज कार बरामद की थी। हालांकि संदीप समेत पांच फरार आरोपियों को पुलिस नहीं पकड़ पाई थी। पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि वांछित आरोपियों में संदीप के अलावा उसका भाई मंदीप व काला लोहार व हरियाणा के हिसार का सोनू, और विभानी जिले का बादशाह शामिल था। कंटेनर चोरी करने के बाद उसे खाली कर पार्क से महज 300 मीटर दूर छोड़ दिया था।
पुलिस की जांच में सामने आया था कि संदीप और उसके साथियों ने माल चोरी करने के बाद 1280 रुपये किलो के हिसाब से दिल्ली में माल बेचा था। 2800 से ज्यादा कैमरे खंगालते हुए कानपुर पुलिस हरियाणा तक पहुंची थी। इसके बाद पुलिस ने 27 मार्च को भिवानी के कृष्ण सिंह,राजकुमार, हिसार के ईश्वर सिंह, दिल्ली के सोनिया विहार के विनय शुक्ला, रोहतक के सुमित उर्फ मित्ती को गिरफ्तार किया था।