दिल्ली, राजेश अरोड़ा : धर्मपुरा कालोनी, नजफगढ़ हिन्द बाल मन्दिर सेकेंडरी स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया, जिसका आयोजन विध्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अनुपमा शर्मा द्वारा किया गया। प्रकृति भक्त फाउंडेशन के संस्थापक एव राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश शर्मा द्वारा पर्यावरण बचाओ पेड़ लगाओ के विषय पर एक विशेष कार्यक्रम किया गया।
पर्यावरण पर बोलते हुए राजेश शर्मा ने कहा यदि पर्यावरण को बचाया नहीं गया तो मनुष्यों की पूरी प्रजाति को बचाना मुश्किल हो जाएगा। यह जरूरी है यदि हम एक पेड़ काटे तो पाँच पेड़ लगाये वो भी पेड़ काटने के बाद, नहीं पेड़ काटने से पहले और कहीं रास्ते में बाधा बन रहे पेड़ को काटने की आवश्यकता हो तो काटने की जगह उसे नई विधि पुनः रोपण विधि द्वारा उसका स्थानास्तरण किसी अन्य स्थान पर कर दिया जाए।

उन्होंने यह भी कहा यदि प्रदुषण से होने वाली हानि को बचाना है तो ऐसे पेड़ो को लगाने की आवश्यकता है जो ज्यादा समय शुद्ध हवा उत्सर्जित करते हो।साथ ही उन्होंने कहा की ये विषय जितना गंभीर है उतनी गंभीरता से लोग इसे नहीं ले रहे है। प्रदुषण को सामाजिक बीमारी घोषित कर देनी चाहिए ताकि प्रदुषण की वजह से कोई महामारी न फैल सके ऐसा न हो कि बाद मे पर्यावरण के संदर्भ मे ये कहना पड़े कि चिड़ियाँ चुग गई खेत और हम हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा शर्मा द्वारा किया गया।