नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैण्ड टीम और भारतीय टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। टेस्ट सीरीज में अभी तक दोनों ही टीमों ने एक-एक मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर लिया है।
अब राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे में है, लेकिन मेजबान टीम की मुश्किलें बढ़ गई है। शुरुआती दो टेस्ट मैचों से बाहर होने के बाद अब तीसरे और चौथे टेस्ट मैच के लिए भी विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सकते हैं।
जबकि, भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में खेलने पर संशय बना हुआ है। विगत ही में ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार , विराट कोहली पांचवें टेस्ट मैच के लिए ही भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे।