EOW ने Pearls Agro-tech के संचालक गुरनाम सिंह को किया गिरफ्तार

lucknow-news

लखनऊ, डॉ. ए.के.सेठ : पर्ल्स एग्रोटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड (PACL) कम्पनी का नाम पूर्व में गुरूवंत एग्रोटेक लिमिटेड था जो दिनांक 13.02.1996 को रजिस्ट्रार ऑफ कम्पनी (आर0ओ0सी0) जयपुर, राजस्थान से पंजीकृत करायी गयी थी। गुरूवंत एग्रोटेक लिमिटेड का नाम परिवर्तित कर पर्ल्स एग्रोटेक कॉरपोरेशन लिमिटेड नाम से दिनांक 25.10.2011 को आर0ओ0सी0 राजस्थान से पंजीयन कराया गया, जिसका कारपोरेट कार्यालय बारह खंभा रोड नई दिल्ली है। इस कंपनी के संचालक गुरनाम सिंह द्वारा अपने सहयोगी संचालकों के साथ मिलकर भारत के 10 राज्यों- उत्तर प्रदेश असम, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल, बिहार, छत्तीसगढ़ में कम्पनी की शाखाएं खोली गयी।

बिना पंजीकरण कराये बैंकिग कार्य प्रारम्भ कर दिया गया

कम्पनी द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 की धारा 45 के अन्तर्गत एन0बी0एफ0सी में पंजीकरण कराये बिना बैंकिग कार्य प्रारम्भ कर दिया गया। कंपनी द्वारा उ0प्र0 में महोबा, सुल्तानपुर, फर्रुखाबाद, जालौन आदि जनपदों में अपनी शाखाएं खोलकर जनता में आकर्षक एवं लोक-लुभावन योजनाओं का प्रचार-प्रसार करके भूखंड (प्लॉट) देने के नाम पर जनता से आर0डी0 एवं0 एफ0डी0 के रूप में भारी धनराशि जमा करायी गयी तथा उसकी बॉन्ड रसीदें जारी की गयी। इस प्रकार उक्त कम्पनी द्वारा भारत के 10 राज्यों में खोली गयी शाखाओं में निवेशकों का लगभग 49 हजार करोड़ रूपया जमा कराया गया परन्तु बाद में कंपनी द्वारा निवेशकों को न तो भूखंड(प्लाट) या अन्य लाभ दिया गया और न ही उनके जमाधन को वापस किया गया।

कंपनी के संचालकगण भारत के उपरोक्त उल्लिखित 10 राज्यों में खोली गयी शाखाओं में निवेशकों के जमा धन लगभग 49 हजार करोड़ रूपए हड़प कर कंपनी के कार्यालय को बंद कर फरार हो गए। जनपद जालौन की पीएसीएल कंपनी की शाखा के लाखों रूपये संचालकगणों द्वारा गबन कर लिये जाने के सम्बन्ध में उ0प्र0 शासन द्वारा ई0ओ0डब्लू0 उत्तर प्रदेश को जांच प्रदान की गयी। जांच में सत्यता पाये जाने के उपरांत थाना ई0ओ0डब्लू0 कानपुर पर मु0अ0सं0-1/18 धारा 409/420/467/468/471/120 बी भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ जिसकी विवेचना ई0ओ0डब्लू0 द्वारा की जा रही है।

उक्त अभियोग में संचालक/अभियुक्त गुरनाम सिंह सहित 10 अभियुक्त नामजद किये गये थे जिसमें 04 अभियुक्त सीबीआई के मुकदमों में भी वांछित होने के कारण गिरफ्तार होकर जेल भेजे गए, जो वर्तमान में तिहाड़ जेल में निरुद्ध है, जिनका बी-बारण्ट ई0ओ0डब्लू0 द्वारा लिया गया है। पुलिस महानिदेशक ई0ओ0डब्लू0 उ0प्र0 द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत वांछित अभियुक्त गुरनाम सिंह को ई0ओ0डब्लू0 टीम द्वारा दिनांक 09.07.2025 को जनपद रोपड़, पंजाब से गिरफ्तार किया गया है। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World