मऊ, संवाददाता : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर ईवीएम प्रदर्शन केंद्रों एवं ईवीएम वैन के माध्यम से आम मतदाताओं को जागरुक एवं प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी क्रम में मऊ जनपद की समस्त तहसील मुख्यालयों समेत जिला मुख्यालय पर भी ईवीएम प्रदर्शन केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां पर मतदाता प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ ही ईवीएम से सम्बंधित अपनी शंका का समाधान कर सकते हैं। इसके अलावा जनपद में तीन ईवीएम वैन के माध्यम से भी मतदाताओं को प्रशिक्षित एवं जागरूक करने का अभियान चलाया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोग आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर सकें।
फिलहाल ईवीएम वैन जनपद के तहसील मधुबन, घोसी एवं मोहम्मदाबाद गोहना में चलाई जा रही है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण मिश्रा ने आम मतदाताओं से अपील की है कि ईवीएम को लेकर किसी भी तरह की शंका होने पर निकटतम तहसील मुख्यालय अथवा जिला मुख्यालय पर स्थापित ईवीएम प्रदर्शन केंद्र पर जाकर प्रशिक्षण लेने के साथ ही अपनी शंका का समाधान भी कर सकते हैं। उन्होंने जनपद के मतदाताओं से आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान की अपील भी की।