चम्बा, संवाददाता : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर से पांगी घाटी के उपमंडल मुख्यालय किलाड़ पहुंचा दी गईं। इससे पहले मशीनों की कमीशनिंग प्रक्रिया भरमौर में ही पूर्ण कर ली गई है। यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश रेपस्वाल ने दी है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र भरमौर से संबंधित पांगी उपमंडल में कुल 39 मतदान केंद्र हैं। जहां के लिए कुल 55 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें हेलिकॉप्टर से सुरक्षित पहुंचा दी गई हैं। कहा कि पांगी उपमंडल के 39 मतदान केंद्रों के लिए 16 अतिरिक्त मशीनें भेजी गई हैं।
मशीनों को सुबह स्ट्रांग रूम भरमौर से सड़क मार्ग के द्वारा जिला मुख्यालय चंबा के सुल्तानपुर हेलीपैड तक पहुंचाया गया, जहां से एक बड़े हेलिकॉप्टर की सहायता से उपमंडल मुख्यालय किलाड़ (पांगी) ले जाया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ईवीएम मशीनों को तहसीलदार कार्यालय भवन किलाड़ में बनाए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित पहुंचा दिया गया है तथा ईवीएम को ले जाते समय भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया गया है। कहा कि 1 जून को मतदान के बाद 2 जून को हेलिकॉप्टर के जरिये इन ईवीएम मशीनों को चंबा पहुंचाकर स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा।