मेरठ, संवादाता : मेरठ में शाही ईदगाह में सोमवार को ईद की नमाज के बाद फलस्तीन का झंडा और हिन्दू के त्योहार का पोस्टर लहराने के मामले में रेलवे रोड पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने फोटो और वीडियो के आधार पर 25 आरोपियों की पहचान कर ली है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि रेलवे रोड थाने में तैनात दारोगा रविंद्र कुमार मलिक ने रेलवे रोड थाने में तहरीर दी। उन्होंने बताया कि ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने के लिए उनकी डयूटी शाही ईदगाह पर लगी थी।
सोमवार सुबह नमाज के बाद सुबह 8:20 बजे कुछ अज्ञात व्यक्ति जिनमें से एक व्यक्ति के हाथ में बैनर था। जिसमें हिंदुओं के त्योहारों पर विवादित बातें लिखी थी। इस मामले में रेलवे रोड पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है।
एससपी सिटी का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी। इनके पासपोर्ट और लाइसेंस निरस्त की कार्रवाई भी की जाएगी।