गोरखपुर, संवाददाता : एसएसपी ने भ्रष्टाचार के आरोप में शुक्रवार द को पीपीगंज थाने में तैनात हेड कांस्टेबल रंजन तिवारी है। को निलंबित कर दिया। आरोपी की विभागीय जांच के ही निर्देश भी दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोप है कि हेड कांस्टेबल ने एक फरियादी से एक हजार रुपये लिए थे। जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो कार्रवाई और सख्त हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों एसएसपी गौरव ग्रोवर ने कैंपियरगंज, पीपीगंज और चिलुआताल थाने के निरीक्षण के दौरान ही जनसुनवाई रजिस्टर चेक की और तीनों थानों से कुछ फरियादियों से फोन पर – बात कर यह जानने की कोशिश की कि उनके मामले का निस्तारण किया गया है कि नहीं। पीपीगंज थाने में शिकायत लेकर आए एक फरियादी ने हेड कांस्टेबल क्र ऊपर एक हजार रुपये लेने का आरोप लगाया था।
एसएसपी ने सीओ से रिपोर्ट लेकर हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा अन्य थानों पर भी एसएसपी गोपनीय तरीके से इस तरह के शिकायतों की जांच करा रहे हैं। जांच में जिन पुलिसकर्मियों की शिकायत मिल रही है, उनके अगला खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।