कानपुर, संवाददाता : फर्टिलाइजर में एसजीएसटी के अफसरों ने तीन करोड़ की कर चोरी पकड़ी है। आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) ज्यादा लेने और कैंटीन कर्मचारियों के मद में कर न चुकाने का प्रकरण पकड़ में आने के बाद कार्रवाई की गई। कंपनी ने तीन करोड़ रुपये जमा भी करा दिए। वहीं, अफसरों ने बड़े पैमाने पर दस्तावेज जब्त किए हैं। आगे की जांच की जा रही है।
शुक्रवार को एसजीएसटी एसआईबी की टीमों ने दादानगर स्थित कानपुर फर्टिलाइजर पर छापा मारा था। शनिवार दोपहर तक जांच के बाद टीमें लौट गईं। कंपनी चांद छाप यूरिया का उत्पादन करती है। इसके अतिरिक्त सीमेंट का भी उत्पादन होता है। बताया गया कि कंपनी ने बिल्डिंग मैटीरियल में ज्यादा आईटीसी क्लेम कर ली थी। इसके अलावा कंपनी कर्मचारियों के लिए इन हाउस कैंटीन चलाती है।
इसमें कंपनी और कर्मचारियों की हिस्सेदारी होती है। जांच में पता चला की कर्मचारियों की ओर से जमा की गई हिस्सेदारी में बनने वाले कर को नहीं चुकाया जा रहा था। विभाग के अफसरों ने डाटा एनालिसिस के जरिये गड़बड़ी को पकड़ा। इसके बाद संयुक्त आयुक्त ज्ञान प्रकाश, उपायुक्त संजीत कुमार, सहायक आयुक्त रविंद्र कुमार की टीमों ने छापा की कार्रवाई की।