नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की लंबे समय बाद टी-20 टीम में वापसी हुई है, तो कई वरिष्ठ प्लेयर्स को आराम कराया गया है। जबकि , शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर दिया है। राहुल की अनदेखी सोशल मीडिया पर फैन्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई है।
अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में केएल राहुल को सम्मिलित नहीं किया गया है। राहुल इस समय काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और साउथ अफ्रीका दौरे पर भी उनका बल्ला जमकर बोला था। इसके बावजूद राहुल को 16 सदस्यीय टीम में सम्मिलित नहीं किया गया है। राहुल को नजरअंदाज किए जाने पर सोशल मीडिया पर फैन्स का गुस्सा फूट पड़ा है।
2022 में खेला था राहुल ने आखिरी टी-20 मैच
केएल राहुल ने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। राहुल भारतीय टीम की ओर से अब तक कुल 72 टी-20 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 139 के स्ट्राइक रेट से 2265 रन बनाए हैं। राहुल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में दो शतक और 22 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। जबकि , पिछले कुछ समय में राहुल का स्ट्राइक रेट काफी सवालों के घेरे में रहा है। वर्ष 2022 में राहुल ने 126 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।