Gmail में आया Gemini-पावर्ड AI Inbox, ईमेल होंगे और स्मार्ट

google-news

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क : गूगल ने Gmail यूजर्स के लिए Gemini-आधारित नए AI फीचर्स लॉन्च करने की घोषणा की है। इनमें सबसे खास है AI Inbox, जो यूजर्स को ईमेल से जुड़ी जरूरी जानकारी, टू-डू लिस्ट और प्राथमिकताओं को समझने में मदद करेगा।

ये नए फीचर्स फिलहाल अमेरिका में Gmail यूजर्स और Google AI Pro व Ultra सब्सक्राइबर्स के लिए शुरू किए गए हैं। कंपनी आने वाले महीनों में इसे अन्य भाषाओं और देशों में भी लॉन्च करेगी।

गूगल के मुताबिक, AI Inbox एक पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट की तरह काम करेगा। यह खुद पहचान करेगा कि कौन-से ईमेल ज्यादा जरूरी हैं, किन लोगों से आप अक्सर बात करते हैं और किसे प्राथमिकता दी जानी चाहिए। यह पूरा प्रोसेस यूजर की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षित तरीके से किया जाएगा।

AI Inbox यूजर्स को लंबे ईमेल थ्रेड्स का छोटा और आसान सार (Summary) भी देगा ताकि जरूरी बातें तुरंत समझ में आ सकें। साथ ही, अगर यूजर अपने इनबॉक्स से कोई सवाल पूछता है तो Gmail Gemini AI की मदद से सीधा और आसान जवाब देगा।

अब सभी यूजर्स के लिए ‘Help Me Write’ फीचर भी उपलब्ध करा दिया गया है, जिससे ईमेल लिखना, सुधारना और प्रोफेशनल बनाना आसान हो जाएगा।

इसके अलावा नए Suggested Replies फीचर से एक क्लिक में सही और प्रोफेशनल रिप्लाई मिल सकेगा।

गूगल ने बताया कि आज दुनिया भर में 3 अरब से ज्यादा लोग Gmail का इस्तेमाल करते हैं और AI पहले से ही स्पैम रोकने और स्मार्ट रिप्लाई जैसी सुविधाओं में अहम भूमिका निभा रहा है।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World