नई दिल्ली,एंटरटेनमेंट डेस्क : सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर तूफानी रफ्तार से भी आगे बढ़ रही है। इस फिल्म को थिएटर में लगे हुए 24 दिन बीत चुके हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई आगामी मूवीज के लिए एक खतरा बनी हुई है।
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने शनिवार का दिन पास करते ही घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। रविवार को भी इस फिल्म ने सिंगल डे पर बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। इंडिया और दुनियाभर में अब तक फिल्म का कलेक्शन कितना पहुंचा है, यहां पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
गदर 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पठान को पछाड़ा
वर्ष 2001 में रिलीज हुई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ के मुकाबले ‘गदर 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ छह गुना ज्यादा व्यवसाय किया है, बल्कि ये फिल्म बहुत ही तेज रफ्तार से भाग रही है। 24 दिनों के अंदर ही इस एक्शन ड्रामा मूवी ने शाह रुख खान की पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
ग़दर 2 फिल्म ने 24 दिनों के अंदर 500 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए टोटल 502. 4 करोड़ का शुद्धि कमाई किया है, जबकि शाह रुख खान की पठान ने 28 दिनों में 500 करोड़ की कमाई कर पाई थी।
सनी देओल ने प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली’ को भी दे दी टक्कर
सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ को थिएटर में अब भी भरपूर दर्शक मिल रहे है। यही वजह है कि इस फिल्म ने 24 दिनों के अंदर सिर्फ शाह रुख खान की ‘पठान’ फिल्म को ही नहीं, जबकि एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बाहुबली 2’ को भी पीछे छोड़ दिया है।