यरुशलम, एपी : युद्धविराम की मांग के बीच गाजा पट्टी पर इजरायल के हमले जारी हैं। इन हमलों में मंगलवार को 100 फलस्तीनियों की मौत हो गई और सैकड़ों अन्य घायल हो गए। इस दौरान उत्तरी गाजा के अंतिम कार्यरत अस्पतालों में से एक पर भी हमला किया गया। दूसरी ओर, हमास के पक्ष में यमन के ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों ने लाल सागर में हमले जारी रखने का संकल्प लिया है। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार पर और असर पड़ने की आशंका है। प्रमुख शिपिंग कंपनियों के मार्ग बदलने से चिंता बढ़ गई है। अमेरिका ने इससे निपटने के लिए बहुराष्ट्रीय टास्क फोर्स का एलान किया है। यह मालवाहक जहाजों की सुरक्षा करेगी।
हमास का फाइनेंसर फरवाना ढेर
इजरायली बलों ने मंगलवार को बताया कि हमास का कथित फाइनेंसर सुभी फरवाना भी रफाह के पास दक्षिणी गाजा में हवाई हमले में मारा गया है। फरवाना के पास हमास समूह के लिए धन जुटाने की जिम्मेदारी थी। वहीं, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद शुरू हुए संघर्ष में अब तक 19,667 फलस्तीनी मारे गए हैं, जबकि 52,586 घायल हैं। करीब 19 लाख लोग विस्थापित हुए हैं। फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी ने बताया कि गाजा में 60 प्रतिशत बुनियादी ढांचा या तो नष्ट हो गया है या क्षतिग्रस्त हुआ है।
नया अभियान शुरू, टास्क फोर्स का गठन
इस बीच, हाउती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर में मालवाहक जहाजों को निशाना बनाने से कई देशों को अपना व्यापारिक मार्ग बदलने को मजबूर होना पड़ रहा है। जिनके पास विकल्प नहीं हैं, वे अन्य मार्ग की तलाश में हैं। अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने इस खतरे से निपटने के लिए नया अभियान शुरू किया है। वह टास्क फोर्स के गठन में जुट गया है जो लाल सागर में हाउती विद्रोहियों से निपट सके।