Sports : Gambhir ने आलोचकों को मुंहतोड़ दिया जवाब

gautam-gambhir

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क : Gautam Gambhir : पूर्व भारतीय ओपनर नवजोत सिंह सिद्दधू ने हेड कोच गौतम गंभीर की दिल खोलकर तारीफ की हैं। भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त होने के बाद उन्होंने उन सभी आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया हैं, जो सीरीज के दौरान गंभीर को ट्रोल कर रहे थे।

उन्होंने ट्रोलर्स से सवाल पूछा कि इंडिया जब हारती है तो गंभीर दोषी होते हैं, लेकिन जब जीते तो क्या आप उन्हें सपोर्ट और उनकी तारीफ करोगे? बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के बिना इंग्लैंड में पहली बार टेस्ट सीरीज को भारत ड्रॉ कराने में कामयाब हुआ।

Navjot Singh Sidhu ने Gambhir तारीफ की
दरअसल, भारत-इंग्लैंड (India-England Test Series) के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच द ओवल में खेला गया, जिसमें भारत ने 6 रन से जीत हासिल की। इस मैच में टीम इंडिया की जीत का क्रेडिट नवजोत सिंह सिद्दू ने कोच गौतम गंभीर को दिया।

उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर अपनी रणनीति पर विश्वास किया। जहां कुलदीप यादव जैसे स्पिनर को चुनने की जगह उन्होंने आकाश दीप और वाशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया। हो सकता है कि कुलदीप एक बेहतर विकल्प होते, लेकिन गंभीर के पास अपना विश्वास और सोच थी और उन्होंने उसे ही जारी रखा। जब पूरा देश उनकी आलोचना कर रहा था, तब भी उन्होंने अपने फैसलों पर डटे रहकर टीम को आगे बढ़ाया।

India’s cricketers will score 200 against New Zealand Designs of Mehendi for Karwa Chauth in 2024 Indian Women’s T20 World Cup Qualifiers Simple Fitness Advice for the Holidays Top 5 Business Schools in the World