उत्तरकाशी, संवाददाता : जिले में आवासीय बस्ती के आसपास गुलदार की चहलकदमी दिखी। इसके साथ ही गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी के पास डुडु ढंगार नामक जगह पर दो गुलदार एक साथ देखे गए। इसके बाद से क्षेत्र में लोगों में दहशत है।
स्थानीय निवासी संजीव रतूड़ी ने कहा कि अचानक उनकी गाड़ी के सामने गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी के पास डुडु में गुलदार आ गया। गाड़ी थोड़ा पीछे की तो देखा कि एक और गुलदार उसके साथ है जिसकी तस्वीर हमने अपने फोन में कैद की। वहीं जनपद मुख्यालय के समीप तेखला में भी आवासीय बस्ती के समीप हर दिन गुलदार घूमता दिखाई दे रहा है।