गाजा, रायटर्स : इजरायल और गाजा बॉर्डर पर बुधवार को पांच फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि एक विस्फोटक के चपेट में आने से यह हादसा हुआ, जिसमें पांच जानें चली गई।
बता दें कि गाजा सीमा पर पिछले कई महीनों से प्रदर्शन शांत था, लेकिन अचानक लोगों का प्रदर्शन तेज हो गया और सीमा पर विस्फोटक के चपेट में आने पर हादसा हो गया।
इजरायल की जेलों में कई फिलिस्तीनी नागरिक बंद हैं, जिसके विरोध में गाजा के युवाओं द्वारा इजरायल की सीमा पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट एक उपकरण में हुआ, जिसका उपयोग प्रदर्शन के दौरान होना था।
इधर, इजरायली सेना ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने विस्फोटक उपकरण को सीमा पार हमारे सैनिकों की तरफ फेंकने की कोशिश की थी, जिस दौरान उसमें विस्फोट हो गया। वहीं, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी पुष्टि कि इसमें पांच लोगों की मौत हो गई।